सुरभि न्यूज़ आनी
सी आर शर्मा
प्रदेश सरकार में शहरी एवं विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज का गत दिनों छोटी काशी निरमण्ड पधारने पर नगर पंचायत निरमण्ड के पदाधिकारियों ने उनका फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। मंत्री ने राम लीला स्टेडियम में लोगों को सम्बोधित करते हुए प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों व कार्यक्रमों तथा विकास कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने आम लोगों के हितों का पूरा पूरा ध्यान रखा है। सरकार ने जहाँ घरेलू उपयोग में 125 यूनिट तक की बिजली मुफ्त दी है। इसके अलावा सरकार ने महिलाओं को बस किराए में 50 प्रतिशत की छूट और पेयजल की सुविधा को निशुल्क किया है यह सब सरकार की महत्वपूर्ण उपलब्धि है। नगर पँचायत की अध्यक्षा ममता रानी, उपाध्यक्ष बिकास शर्मा और पार्षद रीना भारद्वाज ने शहरी बिकास मंत्री सुरेश भारद्वाज द्वारा निरमण्ड में एक करोड़ रु की लागत से बहुमंजिला इमारत बनने और नगर पंचायत के कार्यालय भवन निर्माण के लिए अग्रिम रूप से 20 -20 लाख रु की प्रारंभिक राशि स्वीकृत करने के लिए मंत्री सुरेश भारद्वाज और सरकार का आभार जताया है।