सुरभि न्यूज़ बिलासपुर
विजयराज उपाध्याय
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं सदर कांग्रेस नेता सुनील शर्मा ने ग्राम पंचायत कुहमझवाड़ के गांव भगोट में बादल फटने की घटना पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि बादल फटने से कई परिवारों को भारी नुकसान पहुंचा है। प्रभावित परिवारों की मदद के लिए उनके द्वारा हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने प्रभावित तीन परिवारों को पांच हजार-पांच हजार रुपये के चैक बतौर आर्थिक सहायता प्रदान की तथा इन परिवारों की मदद के लिए आगे भी प्रयास किए जाएंगे। सुनील शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में बादल फटने से भारी नुकसान के साथ कई मवेशी भी मर गए है। बाढ़ से सड़क यातायात मार्ग भी बाधित हुआ है। जिसके चलते प्रशासन, सरकार को इस ओर उचित कदम उठाने चाहिए। प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव ने कहा कि अन्य लोगों को भी पीडि़त परिवारों की मदद के लिए आगे आना चाहिए और पीडि़त परिवारों की एकजुट होकर आर्थिक सहायता करे। सुनील शर्मा ने बताया कि बादल फटने की इस घटना में क्षेत्र का दौरा करने विधायक व मंत्री भी पहुंचे। महज निरीक्षण करके वापस चले गए लेकिन किसी ने भी लोगों की मदद के लिए आगे हाथ नहीं बढ़ाए।