जिला कुल्लू में 15 जुलाई से 15 सितंबर के बीच बंद रहेगी रिवर राफ्टिंग-सुनयना शर्मा

Listen to this article

सुरभि न्यूज़
कुल्लू। जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुनयना शर्मा ने सूचित किया है कि रिवर राफ्टिंग व रिवर क्रॉसिंग जैसी विविध साहसिक गतिविधियां 15 जुलाई से 15 सितंबर 2022 तक बंद रहेंगीं। यह आदेश हिमाचल प्रदेश रिवर राफ्टिंग नियम 2005 तथा विविध सासिक गतिविधियां नियम, 2017 के अंतर्गत जारी किए गए हैं। आदेश में कहा गया है कि इन दो महीनों को छोड़ शेष पूरा साल रिवर राफ्टिंग व रिवर क्रॉसिंग गतिविधियां की जा सकती हैं। नियमों की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अगर खतरा हो तभी हटेगी ट्रैकिंग रूट की कैंप साइट-जिला दंडाधिकारी

जिला में ट्रैकिंग रूट पर स्थापित कैंप साइट को नहीं हटाया जाएगा। यह वन विभाग पर निर्भर करेगा कि यदि कोई कैंप साइट नदी नालों, खड्ड और भूस्खलन जैसे खतरे वाले क्षेत्रों में पड़ती है तो विभाग उसे हटा सकता है। बीते दिन नदियों, खड्डों और नालों में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जिला दंडाधिकारी को इस संबंध में आदेश जारी किए गए थे। इन आदेशों के अनुसार नदी नालों, खड्ड और भूस्खलन वाले क्षेत्रों में स्थापित कैंप साइट को जल स्तर या बाढ़ जैसी स्थिति में खतरे को देखते हुए हटाने के आदेश जारी हुए हैं। अब इस संबंध में जिला दंडाधिकारी आशुतोष गर्ग की ओर से स्पष्टीकरण जारी किया गया है। ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू होंगे और आगामी आदेशों तक लागू रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *