सुरभि न्यूज़
आनी
राजकीय महाविद्यालय आनी में पूर्व छात्र संघ द्वारा पौधरोपण किया गया। जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० आरएल नेगी, ओएसए अध्यक्ष दिवान राजा, वन विभाग से बीओ राकेश कुमार विशेष रूप से मौजूद रहे। इस दौरान कॉलेज परिसर में एनएसएस, एनसीसी व रोवर एंड रेंजर के स्वयंसेवियों ने देवदार व बान के करीब एक सौ बीस पौधें रोपित किए। स्टाफ़ समेत स्वयंसेवियों ने पर्यावरण बचाने और पेड़-पौधों की देखभाल व संरक्षण का भी संकल्प लिया। कॉलेज प्राचार्य डॉ० आरएल नेगी ने कहा कि केवल पेड़-पौधे लगाना ही नहीं बल्कि उनकी उचित देखभाल भी आवश्यक है। वातावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए पेड़-पौधों का होना बहुत जरूरी है। डिग्री कॉलेज आनी के अध्यक्ष दिवान राजा ने स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए कहा कि वातावरण की शुद्धता के लिए पौधों के संरक्षण और पौधरोपण को समय की आवश्यकता है और ज़िंदगी के हर मोड़ पर पेड़-पौधों की हमें ज़रूरत रहती है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से बरसात के मौसम में पौधरोपण करने व पौधों की देख-रेख करने की अपील की। इसके अलावा कॉलेज में इसी वर्ष रक्तदान शिविर व करियर कॉउंसलिंग का भी आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डॉ० आरएल नेगी, सह-प्राचार्य डॉ० नरेंद्र पॉल, बीओ राकेश कुमार, एनसीसी अधिकारी प्रो० अशोक भारद्वाज, एनएसएस अधिकारी प्रो० निर्मल, रोवर एंड रेंजर लीडर प्रो०भीष्म, प्रो०भावना, प्रो०संगीता, भावना, रंजीत, भुवनेश्वर, इंद्र भगत नेगी, लोभ राम , एनएसएस, एनसीसी व् रोवर एंड रेंजर के स्वयंसेवी मौजूद रहे।