जिला लाहौल स्पिति के 92 मतदान केन्द्रों के लिये तैनात मतदान कर्मियों को मौसम के अनुकूल होते किया रवाना

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो

केलंग
सामान्य विधान सभा चुनाव 2022, 21-लाहौल स्पिति (अ0ज0जा0) विधान सभा क्षेत्र में 12 नवम्बर को होने वाले मतदान के लिये आज सभी 92 मतदान केन्द्रों के लिये तैनात मतदान कर्मियों को मौसम के अनुकूल होते ही रवाना किया गया।

रिर्टनिंग अधिकारी प्रिया नागटा ने आज लाहौल क्षेत्र के 63 मतदान केन्द्रों में तैनात मतदान कर्मियों को मतदान सामग्री वितरित की।

मतदान कर्मियों को अपने गन्तव्य स्थान के लिये रवाना करने के पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी सुमित खिमटा ने बताया कि लाहौल में खराव मौसम को देखते हुए प्रषासन ने आवष्यक प्रबन्ध कर लिए है।

उन्होनें कहा कि सीमा सड़क संगठन के अधीन सभी मार्ग बहाल है। लोक निर्माण विभाग सम्पर्क मार्गो से वर्फ हटाने के कार्य में जुटी है तथा दोपहर तक सभी सम्पर्क मार्गो को बहाल कर दिया जाएगा।

उन्होनें कहा कि सभी मतदान कर्मी षाम तक अपने गन्तव्य स्थान तक पहुंच जाएंगे। मतदान को शान्तिपूर्वक सम्पन्न करने के लिये भारत तिब्बत सीमा पुलिस के 8 सैक्षन, हिमाचल पुलिस के 296 जवान तथा होमगार्ड के 96 जवानों को चुनावी डियुटी के लिये तैनात किया गया है।

उन्होनें यह भी बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार सभी मतदान केन्द्रों में आवश्यक  न्यूनतम सुविधाएं उपलब्ध कर दी गई हैं।

सुमित खिमटा ने कहा कि खराव मौसम को देखते हुए लाहौल व काजा उपमंडल के लिये एन0डी0आर0एफ0 के 30 जवानों के दल को अलर्ट पर रखा गया है।

सुमित खिमटा ने सभी मतदाताओं से अनुरोध किया कि 12 नवम्बर को अवष्य मतदान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *