सुरभि न्यूज़
जोगिन्दर नगर
आठ दिसम्बर को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर 31-जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों एवं उनके प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि मतगणना में शामिल होने जा रहे विभिन्न प्रत्याशियों के मतगणना एजेंटों को मतगणना स्थल पर मोबाइल फोन या किसी प्रकार का अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। उन्होने सभी मतगणना एजेंटों एवं प्रत्याशियों से रिटर्निंग अधिकारी द्वारा जारी पहचान पत्र साथ लाने को भी कहा। बिना पहचान पत्र मतगणना केंद्र में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा मतगणना केंद्र में किसी भी प्रकार के वाहन का प्रवेश निषेध रहेगा।
उन्होंने कहा कि मतगणना प्रक्रिया शुरू होने से पहले स्ट्रांग रूम खोलते समय सभी प्रत्याशी अपने प्रतिनिधि की मौजूदगी भी सुनिश्चित बनाएं। उन्होने बताया कि सबसे पहले डाक एवं सेवा मत पत्रों की गिनती की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा इसके बाद ईवीएम मतगणना प्रारंभ होगी। साथ ही बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार वीवीपैट की पर्चियों का भी मिलान किया जाएगा तथा इस प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की जाएगी। इस दौरान भी सभी प्रत्याशियों से अपने-अपने प्रतिनिधियों की उपस्थिति भी सुनिश्चित बनाने को कहा।
उन्होने बताया कि राउंड आधार पर मतगणना की लोगों तक जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए साउंड सिस्टम लगाया गया है। साथ ही मीडिया कर्मियों को जानकारी देने के लिए मीडिया सेंटर भी स्थापित किया गया है।
मतगणना की सभी तैयारियां पूरी, कड़ी सुरक्षा के बीच होगी मतगणना-रिटर्निंग अधिकारी
आठ दिसम्बर को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर जोगिन्दर नगर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। प्रात: आठ बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच मतों की गिनती प्रारंभ होगी। रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने कहा कि 31-जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतों की गिनती के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। प्रात: आठ बजे से मतगणना स्थल राजकीय महाविद्यालय जोगिन्दर नगर में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना प्रक्रिया को प्रारंभ किया जाएगा। इस दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त सुरक्षा कर्मी विभिन्न स्थानों पर तैनात रहेंगे। इस दौरान मतगणना स्थल की ओर आने वाले सभी संपर्क मार्गों में वाहनों की आवाजाही पूर्ण तौर पर बंद रहेगी। उन्होने बताया कि मतगणना केंद्र में किसी भी मतगणना कर्मी एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के मतगणना एजेंटों को मोबाइल फोन सहित सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गजट ले जाने पर पाबंदी रहेगी। लोगों को राउंड आधार पर मतगणना की जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए साउंड सिस्टम स्थापित किया गया है। साथ ही मीडिया कर्मियों की सुविधा के लिए मीडिया सेंटर भी स्थापित किया गया है। मीडिया केंद्र में केवल चुनाव आयोग द्वारा जारी प्राधिकृत मीडिया कर्मियों को ही जाने की अनुमति रहेगी।