सुरभि न्यूज़
कुल्लू
8 दिसम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव के मतगणना के कार्य को लेकर आज जिला परिषद हॉल में अंतिम दौर की रिहर्सल का आयोजन किया गया जिसमें मतगणना कर्मियों को सुचारू एवं सावधानी से मतगणना कार्य को संपन्न करने के लिए निर्देश दिए गए। इससे पूर्व रिटर्निंग ऑफिसर एवं उपमंडल अधिकारी कुल्लू, विकास शुक्ला ने मतगणना केंद्र का दौरा करके मतगणना के लिए आवश्यक तैयारियों का जायजा लिया उन्होंने बताया कि कल होने वाले मतगणना कार्य के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। कुल्लू विधानसभा की मतगणना का कार्य राजकीय महाविद्यालय कुल्लू में प्रातः 8 बजे से शुरू होगा।