सुरभि न्यूज़
केलांग (कुल्लू )
21 लाहौल स्पीति जनजातीय विधानसभा क्षेत्र के मतों की 8 दिसंबर को जिला कुल्लू में जनजातिय भवन भुंतर में सुबह 8 बजे से मतगणना प्रक्रिया शुरू होगी जिसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त लाहौल स्पीति सुमित खिमटा ने बताया की मतगणना की तैयारियों को लेकर जिला कुल्लू लाहौल स्पीति जनजातीय भवन भुंतर में मतगणना अधिकारियों व कर्मचारियों को अंतिम मतगणना पूर्वाभ्यास प्रशिक्षण प्रदान किया गया ।जिसमें 95 के करीब अधिकारी व कर्मचारी मतगणना प्रक्रिया में शामिल हुए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना प्रक्रिया में भारतीय चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों की अक्षरश अनुपालना सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि मतगणना केंद्र में ईवीएम वीवी पेट स्ट्रांग रूम से तीन स्तरीय कड़ी सुरक्षा व सीसीटीवी कैमरों की निगरानी के बीच में लाई जाएगी।
सर्वप्रथम डाक मतपत्रों व इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलट सिस्टम के द्वारा आए मतपत्रों की गणना के उपरांत मतगणना प्रक्रिया आरंभ होगी।
सुमित खिमटा ने यह भी बताया कि मतगणना प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित बनाने को लेकर सभी मतगणना अधिकारियों व कर्मचारियों को भारतीय निर्वाचन आयोग की मतगणना से जुड़ी नियमावली से भलीभांति करवाया गया।
रिटर्निंग अधिकारी लाहौल स्पीति प्रिया नागटा ने बताया कि मतगणना अधिकारियों के लिए पहला पूर्वाभ्यास 2 दिसंबर को किया गया। इसी तरह दूसरी और अंतिम रिहर्सल 7 दिसंबर को कुल्लू में जनजातिय भवन भुंतर में प्रातः 11 बजे आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि 8 दिसंबर को प्रातः 6 बजे मतगणना कर्मियों की 10 टेबल की रेंडमाइजेशन सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक लाहौल स्पीति विधानसभा क्षेत्र डॉ सरोज कुमार की निगरानी में की जाएगी तथा सभी मतगणना अधिकारी व कर्मचारी तथा विभिन्न राजनीतिक दलों की इलेक्शन एजेंट समय पर उपस्थिति दर्ज करवाएं।
मतगणना पूर्व अभ्यास प्रशिक्षण कार्यक्रम में एसडीएम काजा एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी गुंजीत चीमा व एसडीएम व सहायक रिटर्निंग अधिकारी उदयपुर निशांत तोमर ने भी मतगणना से संबंधित विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध करवाई।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं तहसीलदार महेंद्र ठाकुर द्वारा किया गया और इलेक्शन कानूनगो चंद्रकांत व अधीक्षक छेवांग दोरजे ने ईवीएम वीवीपट के तकनीकी पहलुओं पर मतगणना पर्यवेक्षकों मतगणना सहायकों वह माइक्रो ऑब्जर्वरज़ को पूर्वाभ्यास करवाया।