सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
विधानसभा चुनाव होने के बाद द्रंग के नव निर्वाचित विधायक पूरन चंद ठाकुर चौहार घाटी के 23 से 25 दिसंबर तक तीन दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं।
द्रंग भाजपा के महामंत्री संजय कुमार ने बताया कि इस तीन दिवसीय दौरे के दौरान विधायक पूरन चंद ठाकुर विधानसभा चुनाव में उन्हें द्रंग का विधायक चुनने पर मतदाताओं का धन्यवाद करेंगे।
संजय कुमार ने बताया कि विधायक पूरन चंद ठाकुर 23 दिसंबर को सुबह दस बजे खलैहल, दोपहर 12 बजे बरोट तथा बाद दोपहर तीन बजे लपास पंचायत लोगों से मिलेगे।
24 दिसंबर को सुबह दस बजे वरधान, दोपहर 12 बजे लटराण, बाद दोपहर तीन बजे धमच्याण पंचायत तथा 25 दिसम्बर को सुबह दस बजे पंजौड़ में पधारेंगे जबकि दिन को एक बजे ग्रामण में एक विशेष कार्यक्रम में भाग लेंगे।
महामंत्री संजय कुमार ने पार्टी संबंधी सभी पदाधिकारियों, त्रिदेव, ग्राम केन्द्र अध्यक्ष, मोर्चों व प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों, पार्टी संबंधी पंचायत प्रतिनीधियों, महिला मंडलों, युवक मंडलों तथा सभी स्थानीय जनता से आग्रह किया है कि निर्धारित समय में पधार कर नव निर्वाचित विधायक पूरन चंद ठाकुर के धन्यवाद कार्यक्रम मे अवश्य ही भी भाग लें।