सुरभि न्यूज़
शिमला
ठियोग के रहीघाट में एक बोलेरो खाई में गिर जाने से हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई है। हादसे का कारण गाड़ी का ओवर स्पीड होना बताया जा रहा है। एएसआई अजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें फोन पर सूचना मिली कि एक बोलेरो (HP52बी-8104) खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हुई है। पुलिस की टीम ठियाेग के रहीघाट पहुंचे तो देखा कि गाड़ी सड़क से नीचे खाई में गिरी हुई थी। पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करके कुछ ही दूरी पर पड़े ड्राइवर को पुलिस ने तुरंत निकल कर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक ड्राइवर की पहचान सुरेंद्र ठाकुर के तौर पर हुई है। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि उक्त मृतक ड्राइवर ओवर स्पीड में था। इस कारण वह गाड़ी पर से नियंत्रण खो बैठा, जिससे कार खाई में गिर गई। पुलिस ने केस FIR नंबर 165/22 और IPC की धारा 279, 304A के तहत मामला दर्ज किया है। बीते दिन ही शिमला के मल्याणा और सुन्नी में भी दो गाड़ियां खाई में गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हुई है।