सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
मनिकरण/कुल्लू
मणिकर्ण घाटी के जलुग्रां ग्रान में एक युवक से चरस बरामद की है। जिला कुल्लू पुलिस द्वारा नशे के अवैध तस्करी के खिलाफ छेड़े गए अभियान के तहत पुलिस की एसआईयू टीम ने मणिकर्ण घाटी के जलुग्रां से एक युवक को चरस के साथ धर दबोचा होता है। मिली जानकारी के अनुसार एसआईयू टीम जलुग्रां चौंग की तरफ गश्त पर थी। इसी दौरान चौंग बाउड़ी के पास एक युवक आता हुआ दिखाई दिया। लेकिन वह पुलिस को देख कर घबरा गया। जिस पर पुलिस ने शक के आधार पर उसकी तलाशी ली तो उससे चार किलो 80 ग्राम चरस बरामद हुई।आरोपी की पहचान 21 वर्षीय सुरेश कुमार निवासी धारा, तहसील भुंतर, जिला कुल्लू के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उससे पूछताछ कर रही है।