मनाली लेह राष्ट्रीय राजमार्ग दारचा तक किया यातायात के लिए बहाल

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

लाहुल स्पीति/कुल्लू

जिला लाहौल स्पीति मैं बर्फबारी के चलते मनाली लेह राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया था परंतु अब मनाली लेह राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-003) दारचा तक दो पहिया वाहनों के अलावा सभी प्रकार वाहनों के लिए खोल दिया गया है। शिंकुला मार्ग में सिर्फ 4*4 के वाहनों की आवाजाही सुबह 11.00 से शाम 03.00 बजे के बीच रहेगी। पांगी किलाड़ राजमार्ग (SH-26) सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुला है। लेकिन काजा सड़क मार्ग (NH-505)  सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही के लिए अभी  यातायात बन्द है।आपात स्थिति में किसी भी सहायता व जानकारी के लिए जिला आपदा नियंत्रण कक्ष के मोबाईल नंबर से 9459461355, 8988092298 संपर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *