सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
पंचायत समिति सभागार आनी में पंचायती राज प्रधान संघ की बैठक आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता प्रधान संघ के अध्यक्ष सत्येंद्र शर्मा ने की।
बैठक में पंचायतों स्टाफ़ की कमी की वजह से पंचायतों में तकनीकी सहायकों व कनिष्ठ अभियंता द्वारा समय पर एस्टीमेट और एसेसमेंट न देने, मनरेगा की ऑनलाइन हाज़री में पेश आ रही समस्याओं व कार्यों की अदायगी न होने के सम्बंध में विस्तृत चर्चा की गई।
प्रधान संघ के प्रधान सत्येंद्र शर्मा ने कहा कि वर्क ऑडर वाले काम न रोके जाएं। मासिक बैठकों में बीडीओ, कनिष्ठ अभियंता, तकनीकी सहायक व ग्राम रोज़गार सेवक का शामिल होना भी अनिवार्य है ताकि नई नई जानकारियां व फील्ड में पेश आ रही समस्याओं का अबिलम्ब समाधान हो सके।
मनरेगा योजना के तहत कार्य का बिल चढ़ाने, नए सॉफ्टवेयर अनुसार दिहाड़ी लगाने, नागरिक सूचना पट्ट की अदायगी न होने समेत खाली चल रहे मुख्य पदों पर भी प्रस्ताव पारित किए गया। इस दौरान बैठक में प्रधान सत्येंद्र शर्मा, भीमसेन, अमित ठाकुर, रोशन लाल, अनिता समेत अन्य सदस्यों ने भाग लिया।