हिमाचल पथ परिवहन निगम बस का चलते-चलते स्टेरिंग फ्री, चालक की मुस्तैदी से बाल-बाल बचे 25 यात्री

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो

जोगिन्दर नगर 

आज गुरुवार दोपहर बाद मंडी से खुड्डी जा रही जोगेंद्रनगर एचआरटीसी डिपो की बस का मंडी पठानकोट नेशनल हाईवे उरला के समीप अचानक स्टेरिंग एंड का बेरिंग खुलने से फ्री हो गया। चालक की मुस्तैदी से बस में सवार 25 यात्री सुरक्षित बच गए। घटना समतल सड़क में हुई अगर हादसा उतराई या ढलान दार मोड़ में घटित होता तो मंजर तबाही का हो सकता था।

बस चालक शाह दीन ने बस को सुरक्षित ढंग से नियंत्रण में लेते हुए सवार यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया। बस के परिचालक अभिषेक ने बताया कि बस में 25 के करीब यात्री सवार थे।

बीच सड़क में बस खड़ा हो जाने से नेशनल हाईवे में पूरी तरह जाम लग गया। वाहनों में सवार अन्य यात्रियों और वाहनचालकों की मदद से बस किनारे करने उपरांत लगभग एक घंटे बाद एनएच यातायात आवाजाही के लिए बहाल हो पाया।

बस में सवार यात्रियों को अन्य बस में स्थानांतरित कर गंतव्य के लिए रवाना किया गया। बस की मरम्मत को लेकर एचआरटीसी जोगिंदर नगर डिपो की कार्यशाला से मेकेनिक आने बाद तकनीकी खराबी की मरम्मत की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *