ओपीएस की बहाली कर कर्मचारियों की चीरप्रतिक्षित मांग को पूरा कर मुख्यमंत्री ने मिसाल कायम की है-इंदु पटियाल

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो

कुल्लू

प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने संतुलित मंत्रिमंडल का गठन कर सीपीएस की नियुक्ति कर कांग्रेस के घोषणा पत्र को नीति दस्तावेज मान कर कार्य प्रगति के निर्देश जारी कर दिए हैं और घोषणा के अनुसार जन हितैषी निर्णय लेकर जनता को राहत का वादा पूरा किया जा रहा है। ये बात प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता इंदु पटियाल ने आज जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कही। उन्होंने कहा कि प्रथम कैविनेट मीटिंग में ओपीएस की बहाली कर कर्मचारियों की चीरप्रतिक्षित मांग को पूरा कर मुख्यमंत्री ने मिसाल कायम की है और इसी के साथ अन्य गारंटियों को पूरा करने हेतु उपसमितियों का गठन कर व्यवस्थागत संभावनाएं तलाशी जाएंगी। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह ठाकुर एक आम परिवार में जन्मे, चुनौतियों से गुजरे, संघर्ष के तराशे हुए व्यक्तित्व हैं। उनकी साकारत्मक सोच का परिचय इसी से मिलता है कि सबसे पहले दिल्ली, चंडीगढ़ हिमाचल भवन व सदन में मंत्री विधायक भी आमजन की तरह विल देंगे और प्रदेश के अनाथ आश्रमों में सब प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। वे सता परिवर्तन से अहम व्यवस्था परिवर्तन को मानते हैं और पात्र लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना उनका लक्ष्य रहेगा। प्रदेश में पर्यटन, उद्योग व अन्य संभावनाओं को लेकर कांग्रेस सरकार एक नीति बनाने जा रही है जिसमें प्रदेश के युवाओं को नौकरी के अवसर मिलेंगे। इंदु पटियाल ने कहा कि सरकार ने सत्तासीन होते ही अपने वादों पर अमल करना आरंभ कर दिया है किंतु गत पांच वर्षों तक दमनकारी नीतियों का अनुसरण करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आखिर किस मुंह से आलोचना पर उतर आए हैं जो कि हास्यास्पद लगता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *