सुरभि न्यूज़
केलंग 20 जनवरी
जवाहर नवोदय विद्यालय, लरी स्पीति में छठी कक्षा में प्रवेश पाने के इच्छुक छात्र 31 जनवरी तक आनलाईन माध्य्म से अपना पंजीकरण कर सकते हैं। यह जानकारी देते हुए स्कूल के चेयरमेन एवं उपायुक्त लाहौल स्पीति सुमित खिमटा ने कहा कि इच्छुक छात्र जवाहर नवोदय विद्यालय समिति की बेवसाईट www.navodaya.gov.in पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकते हैं। उन्होनें यह भी बताया कि प्रवेश परीक्षा 29 अप्रैल,2023 को आयोजित की जाऐगी। उन्होेनें लाहौल स्पीति के शिक्षा संस्थानों से भी आग्रह किया कि अधिक से अधिक छात्रों को आनलाईन माध्य्म से इस प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण करने के लिए प्रोत्साहित करें।