सुरभि न्यूज़
कुल्लू , 20 फरवरी
सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल ज़री से प्राप्त सूचना के अनुसार 11 केवी जरी लाइन के आवश्यक मरम्मत व रख रखाव हेतु दिनांक 21/02/ 2023 से 10/03/ 2023 तक सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इसलिए इसके अंतर्गत आने वाले गांव पीणी, तलपीणी, छीनजरा, जां, शांगचन, टारबाई, डडाही, बराधा, हुरण,जरी, चौकी मलाणा, मतेऊरा तथा आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति इस दौरान पूर्ण रूप से बाधित रहेगी समस्त जनता से सहयोग की अपील की जाती है।
132 केवी बरशेनी-छरोड ट्रांसमीशन लाइन, के कार्य हेतु
एचपीटीसीएल एवं पीआईयू शाढाबाई द्वारा 132 केवी बरशेनी-छरोड ट्रांसमीशन लाइन, के कार्य हेतु
21,22और 23/2/2023 को निर्धारित किया गया है अतः उक्त तिथियों को प्रातः 9 बजे से सांय छः बजे तक बरशेनी, तोष, तुलगा, पुलगा और शिल्ला आदि में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।