सुरभि न्यूज़
ख़ुशी राम शर्मा, बरोट
छोटा भंगाल में स्थित राजकीय महाविद्यालय मुल्थान में फेयरवेल दिवस का आयोजन महा विद्यालय मुल्थान के कार्यवाहक प्राचार्य डाक्टर भाग चंद की अध्यक्षता में सम्पन हुआ। जिसमे महाविद्यालय मुल्थान के बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया इस दौरान छात्राओं द्वारा सांस्पकृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए।
महाविद्यालय मुल्थान के प्रोफ़ेसर सन्तोष कुमार ने बताया कि इस फेयरवेल दिवस में नैना को मिस फेयरवेल, अनू ठाकुर को मिस पर्सनल्टी, प्रियंका को मिस कूल तथा विनोद कुमार को मिस्टर फेयरवेल चुना गया।
महाविद्यालय मुल्थान कमेटी के अध्यक्ष संजीव कुमार ने इस फेयरवेल दिवस के दौरान हुई प्रतियोगिता में चुने गए इन सभी बच्चों को बधाई दी। इस मौके पर महाविद्यालय मुल्थान का समूचा स्टाफ भी उपस्थित रहा।