सुरभि न्यूज़
कुल्लू
निदेशक मंडल एनएचपीसी लिमिटेड ने पार्बती जल विद्युत परियोजना चरण-II का चार दिवसीय दौरा किया। नगवाई परिसर अगमान पर अशोक कुमार ग्रोवर, कार्यपालक निदेशक (चंडीगढ़) तथा निर्मल सिंह, परियोजना प्रमुख ने यमुना कुमार चौबे निदेशक (तकनीकी) और निदेशक (कार्मिकों), राजेंद्र प्रसाद गोयल, निदेशक (वित्त), बिश्वजीत बासु, निदेशक (परियोजनाऐं), डॉ उदय सखाराम निर्गुडकर, स्वतंत्र निदेशक, प्रो. (डॉ.) अमित कंसल, स्वतंत्र निदेशक, जीजी जोसफ, स्वतंत्र निदेशक, प्रेम कुमार गोवर्थनन, स्वतंत्र निदेशक को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत करते हुए कुल्लवी शाल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया।
निदेशक मंडल ने पार्बती-II जलविद्युत परियोजना के मणिकरण कार्यालय, बांध बरशेणी तथा एडिट-I पर चल रहे कार्यो का निरक्षण किया एवं कार्यों को पूरा करने हेतु आवश्यक सुझाव व दिशानिर्देश दिए।
उन्होंने सेरी नाला के कार्यो का जायजा लिया तथा शिलागढ़ स्थित एचआरटी-टीबीएम साइट पर चल रहे कार्यो का निरक्षण किया। पार्वती परियोजना में टनलिंग बेहद चुनौतीपूर्ण भूगर्भीय परिस्थितियों में की जा रही है।
एचआरटी-टीबीएम साइट पर कुल 31.5 किलोमीटर में से केवल 250 मीटर Daylighting के लिए शेष है।