सुरभि न्यूज़
जोगिन्दर नगर, 04 अप्रैल
राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला जोगिन्दर नगर के अवसर पर महिला मंडलों के लिए विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिनमें चेयर रेस, घड़ा तोड़, मटका दौड़, रस्साकसी, लंगड़ी टांग दौड़, रस्सी कूद तथा एकल डांस शामिल है। एसडीएम जोगिन्दर नगर कृष्ण कुमार शर्मा ने विजेता महिला मंडलों के सदस्यों को नकद इनामी राशि प्रदान कर पुरस्कृत किया।
इस बात की पुष्टि करते हुए मेला समिति अध्यक्ष एवं एसडीएम कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला के दौरान महिला मंडलों के लिए विभिन्न खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिनमें महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
इस दौरान आयोजित रस्सा कसी प्रतियोगिता में महिला मंडल भडवाहन पहले, शिवा जिमजिमा दूसरे तथा जिमजिमा महिला मंडल तीसरे स्थान पर रहा। घड़ा तोड़ प्रतियोगिता में बनाड़ की बीना देवी पहले तथा ठठरी की दीपा देवी दूसरे स्थान पर रहींं। इसी तरह जहां चेयर रेस में हार मझवाड़ की कान्ता देवी पहले, जिमजिमा की निरमा देवी दूसरे तथा जिमजिमा की ही मती देवी तीसरे स्थान पर रहीं तो वहीं लंगड़ी टांग दौड़ में शिवा महिला मंडल जिमजिमा पहले, लक्ष्मी महिला मंडल भचकैहड़ा दूसरे तथा राधा कृष्ण महिला मंडल बस्सी तीसरे स्थान पर रहा।
इसी तरह रस्सी कूद में बस्सी की राम प्यारी ने प्रथम, छपरोट की रजनी देवी ने द्वितीय तथा भचकैहड़ा की चंचला देवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मटका रेस में भचकैहड़ा की चंचचा देवी, खुद्दर की उमा देवी तथा जीतपुर मसौली की बीना देवी क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहीं। एकल डान्स में जीतपुर मसौली विजयी रहा।
खो-खो महिला व पुरुष वर्ग में जोगिन्दर नगर कॉलेज बना विजेता
जोगिन्दर नगर, 04 अप्रैल-राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला जोगिन्दर नगर के अवसर पर आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता में सैनिक फैशन और फुटवियर माल जोगिन्दर नगर की टीम विजेता बनी। जबकि राणा रोपा भराडू की टीम उपविजेता रही। विजेता टीम को 21 हजार रुपये जबकि उपविजेता टीम को 18 हजार रुपये की नकद इनामी राशि दी गई। इस प्रतियोगिता में कुल 9 टीमों ने भाग लिया।
इस अवसर आयोजित खो-खो प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में राजकीय महाविद्यालय जोगिन्दर नगर विजेता जबकि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हराबाग की टीम उपविजेता रही। खो-खो प्रतियोगिता के महिला वर्ग में भी राजकीय महाविद्यालय विजयी रहा जबकि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौंतड़ा की टीम उपविजेता रही। खो-खो प्रतियोगिता के विजेता व उपविजेता टीमों को मेला समिति की ओर से क्रमश: 51 सौ व 31 सौ रुपये की इनामी राशि दी गई।