राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला जोगिन्दर नगर में बेटियों के लिए आयोजित हुआ ब्यूटी कांटेस्ट

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ 

जोगिन्दर नगर, 04 अप्रैल

राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला जोगिन्दर नगर के अवसर मेला समिति द्वारा करवाए गए ब्यूटी कांन्टेस्ट में स्नेहा गोस्वामी को मिस जोगिन्दर नगर-2023 चुना गया। सलोनी व जुलमा देवी क्रमश: पहली व दूसरी रनरअप रही हैं। इस फैशन शो प्रतियोगिता में कुल 24 लड़कियों ने भाग लिया। मेला समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर कृष्ण कुमार शर्मा ने चुनी गई मिस जोगिन्दर नगर-2023 तथा पहली व दूसरी रनरअप रहीं प्रतिभागियों को मुकुट पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर तहसीलदार डॉ. मुकुल अनिल शर्मा, ब्यूटी कांन्टेस्ट की संयोजक ई. नवीन कुमारी पिछले वर्ष की मिस जोगिन्दर नगर लीपाक्षी ठाकुर भी मौजूद रहींं।

इस अवसर पर एसडीएम कृष्ण कुमार शर्मा ने कहा कि मेला समिति ने बेटियों को प्रोत्साहित करने के लिये इस अनूठी पहल को गत वर्ष शुरू किया है जिसे इस वर्ष भी जारी रखा। उन्होने कहा कि इस तरह के आयोजनों से न केवल बेटियों के प्रति हमारी सोच में व्यापक बदलाव आएगा बल्कि बेटियों के संपूर्ण व्यक्तित्व विकास में भी मदद मिलेगी। साथ ही कहा कि ऐसे आयोजनों से जहां हमारी बेटियों का आत्मविश्वास ओर अधिक मजबूत होगा तो वहीं उन्हे आगे बढऩे के नए अवसर भी प्राप्त होंगे। उन्होने इस प्रतियोगिता में शामिल रहीं सभी प्रतिभागियों को बधाई दी तथा आगामी उज्ज्वल भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी।

तीन दिन तक विभिन्न चरणों में चली इस प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय जोगिन्दर नगर की प्रो.विधु भारद्वाज, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई जोगिन्दर नगर की प्रशिक्षक वन्दना  चोपड़ा तथा हिमालयन नर्सिंग कॉलेज की प्राध्यापक संगीता ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *