सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू
पिछले दिनों कुल्लू के भूंतर में एक निजी बस में बरामद हुई नवजात बच्ची को पिछले दिनों कुल्लू अस्पताल से बेहतर स्वास्थ्य लाभ के लिए मेडिकल
कॉलेज नेरचौक रेफर कर दिया गया था। जहां से वह स्वस्थ होकर बुधवार को वापिस कुल्लू अस्पताल लाई गई है।
इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कुल्लू एन आर पवार ने जानकारी देते हुए बताया कि नवजात बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है और उसका वजन भी बढ़कर 14 सौ ग्राम हो गया है।
उन्होंने बताया कि बच्ची ऑक्सीजन लेबल भी मेंटेन कर रही है और उसके साथ ही उसके खून का स्तर भी काफी बेहतर हो गया है। बच्ची फिलहाल तब तक अस्पताल में रहेगी, जब तक उसका वजन अट्ठारह सौ ग्राम नहीं हो जाता है।
एनआर पवार के मुताबिक किसी भी नवजात शिशु का वजन जन्म लेने के समय अट्ठारह सौ ग्राम का होता है, उसे ही पूरी तरह स्वस्थ माना जाता है। ऐसे
में इस बच्ची को भी तब तक अस्पताल में रखा जाएगा, जब तक उसका वजन अट्ठारह सौ ग्राम नहीं हो जाता है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी के मुताबिक फिलहाल बच्ची की सेहत में काफी सुधार है और वह लगातार बेहतर स्थिति में आ रही है।