सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू
कुल्लू पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ छेड़े अभियान के तहत सदर थाना कुल्लू पुलिस की टीम ने गश्त के दौरान रिवर राफ्टिंग प्वाइंट वाशिंग में खड़ी गाड़ी मैं बैठे युवक को 302 ग्राम चरस सहित धर दबोचा है।
एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सदर थाना कुल्लू की पुलिस टीम बीते दिन शुक्रवार को बाशिंग रिवर राफटिंग प्वाईंट के पास गश्त पर थी।
इसी दौरान पुलिस टीम ने वहां खड़ी गाड़ी (HP34 E 4339) की तलाशी ली तो उसके पास 302 ग्राम चरस बरामद हुई।
आरोपी की पहचान विशाल सेन पुत्र रघुबीर सेन निवासी बाशिंग डाकघर ववेली के तौर पर हुई है।
उन्होंने बताया कि अररोपी के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया है ओवर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।









