सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू
प्रदेश में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नशे की खेती करने वाले सौदागरों के प्रति शिकंजा कसते हुए सदर थाना कुल्लू की पुलिस टीम ने खारका में करीब एक-एक बिसवा के तीन अगल- अलग खेतों में कुल 945, 845 व 860 अफीम के पौधों को बरामद करके नष्ट किया तथा इस सन्दर्भ में थाना में तीन मामले दर्ज किये गये है।
आगामी कार्यवाही के दौरान प्रारम्भिक तौर पर यह अवैध खेती संजू, बुध राम व जय प्रकाश निवासी खरगां डाकघर रायसन के द्वारा अपने बगीचों/खेतों में की गई पाई जा रही है।
एक अन्य मामले में भुंतर की पुलिस टीम ने थाचा गाँव में करीब 10 बिसवा जमीन व भरोट रऊधार में करीब एक बीघा खेत में उगाई हुई लगभग 7000 व 5000 अफीम के अवैध पौधों को बरामद करके नष्ट किया तथा इस सन्दर्भ में नामालूम व्यक्ति के विरुद्ध दो मामले दर्ज किये गये है। पांचो मामलों की आगामी कार्यवाही जारी है।










