सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
ऊना
ऊना जिला के बहड़ाला में झूला झूल रही 13 वर्षीय बच्ची की झूले की रस्सी गले मेें फंसने से दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार शाम 13 वर्षीय मुनीषा अपनी झोपड़ी में रस्सी से बनाए झूले से झूल रही थी।
लेकिन वह झूला झूलते हुए रस्सी के बीच में फंस गई, जिससे उसका गला घुट गया। हालांकि बच्ची के चिल्लाने पर परिजनों ने उसे तत्काल फंदे से निकाला और उसकी गंभीर हालत को देखते हुए तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया।
लेकिन चिकित्सकोें ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान मुनीषा कुमारी पुत्री भोषा देव निवासी बिहार के तौर पर हुई है जो कि पिछले काफी समय से परिवार सहित बहड़ाला में ही रहते थे। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।