सुरभि न्यूज़
ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट
छोटा भंगाल के लोहारडी में आज़ाद युवा क्लव के सौजन्य से 15 से 18 मई तक मनाये जाने वाले चार दिवसीय ब्लोक स्तरीय मेले के तीसरे दिन सुबह के समय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोहारडी के प्रधानाचार्य अमी चंद ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
मुख्यातिथि का जोरदार स्वागत करते हुए युवक मंडल के अध्यक्ष धर्म चंद ठाकुर ने टोपी, मफलर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और स्वागत में मनोरंजन के लिए पहाड़ी नाटी प्रस्तुत की गई।
उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मेले हमारी पारम्पारिक धरोहर है इन्हें हमेशा के लिए संजोये रखना हम सभी का परम कर्तव्य है। मेलों के आयोजन से आपसी भाईचारे को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने मेले के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को अपनी ओर से 51 सौ रूपये प्रदान किये।
इस मौके पर उनके साथ लोआई पंचायत के प्रधान सुरिंद्र कुमार तथा उनकी धर्म पत्नी निर्मला देवी, लोआई पंचायत के उपप्रधान तिलक ठाकुर, स्वाड़ पंचायत के उपप्रधान एस के ठाकुर, पूर्व प्रधान लाल सिंह, पोलिंग पंचायत के पूर्व प्रधान रूप चंद, उपप्रधान छांगा राम, राम लाल, मेहर सिंह तथा दयाल सिंह सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।