सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू
स्थानीय संस्था ऐक्टिव मोनाल कल्चरल ऐसोसिएशन कुल्लू द्वारा कुल्लू में आसपास के स्कूलों में आयोजित की जा रही नाट्य कार्यशालाओं में पहली कार्यशाला का समापन राजकीय उच्च विद्यालय भूलन्ग में हुआ। 21 दिन तक चली इस कार्यशाला का संचालन संस्था के रंगकर्मी जीवानन्द चैहान ने किया। इस कार्यशाला में स्कूल के 15 बच्चों ने हिस्सा लिया और कार्यशाला के दौरान प्रतिभागी बच्चों के साथ एक लघु नाटक ‘अंग्रेज़ो भारत मत छोड़ो’ भी तैयार किया और इस नाटक का मंचन विद्यालय प्रांगण में विद्यार्थियों, अविभावकों और अध्यापकों के
समक्ष सफलतापूर्वक किया गया। हरिप्रसाद द्वारा लिखित तथा जीवानन्द चैहान द्वारा निर्देशित यह नाटक बताता है भारत से अंग्रेज़ तो चले गए लेकिन अपनी छाप अभी तक यहाँ छोड़ गए हैं। जिसका प्रभाव हमारे देश के युवाओं, देश की व्यवस्था और लोगों के आम जीवन पर पड़ रहा है। हम अपनी संस्कृति भुलाकर पाष्चात्य संस्कृति की तरफ भाग रहे हैं और जिससे हमारे युवा अपनी जड़ों से कट रहा है। साथ ही हमारे देश की कानून व्यवस्था और प्रशासन पर भी अंग्रेज़ियत का प्रभाव दिखता है। हमारे देश में ऐसे बहुत से कानून है जो अंग्रेज़ों के समय से चले आ रहे हैं जिससे आम आदमी को आसानी से न्याय नहीं मिलता और उच्च वर्ग को ज़्यादा अहमियत दी जाती है। साथ ही हमारे देश की शिक्षा पद्वति भी अंग्रेजों की ही लागू हुई है जिसकी वजह से देश के युवा अपनी संस्कृति और संस्कारों से कट कर पाष्चात्य संस्कृति को अपना रहे हैं। नाटक में निशा, करना, मधु, जतिन, सोनू, इतिहासा, दिव्या, दिपांकुर तथा धर्म चन्द आदि बच्चों ने अपनी प्रतिभा निभाई। विद्यालय के मुख्य अध्यापक देवी सिंह ने संस्था के इस प्रयास का खूब सराह और कहा कि इस कार्यशाला से प्रतिभगी बच्चों के व्यक्तित्व में स्पस्ट बदलाव देखने को मिला और और इस तरह की कार्यशालाएँ भविश्य में भी आयोजित होंगी तो स्कूल इसमें संस्था का पूरा सहयोग करेगा। संस्था के अध्यक्ष केहर सिंह ठाकुर जिनके मार्गदर्शन में ये कार्यशालाएं आयोजित की रही है ने कहा कि आगामी मंगलबार को राजकीय वरिश्ठ माध्यमिक पाठशाला भुन्तर में चल रही कार्यशाला का समापन किया जाएगा जिसका संचालन संस्था के रंगकर्मी रेवत राम विक्की कर रहे हैं।









