कुल्लू में महिला पहलवान खिलाडियों पर हुए अन्याय के प्रति सीटू ने दिया धरना, उपायुक्त कार्यालय के बाहर बृज भूषण शरण का जलाया पुतला

Listen to this article
सुरभि न्यूज़ ब्यूरो 
कुल्लू 
 कुल्लू मुख्यलय में सो वार को सीटू, हिमाचल किसान सभा, अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एडवा) तथा एसएफआई के द्वारा महिला पहलवान खिलाडियों को न्याय दिलाने के लिए जिलाधीश कार्यालय कुल्लू के बाहर जोरदार प्रदर्शन करते हुए इसके मुख्य आरोपी बृज भूषण शरन सिंह का पुतला जलाया गया।
प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए किसान सभा राज्य महासचिव होतम सिंह सौंखला, जिला सचिव गोविन्द भण्डारी, अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति कुल्लू सचिव ममता नेगी ने कहा कि आज पूरे देश भर में इन सभी जनवादी संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से महिला खिलाडियों के समर्थन में तथा योन उत्पीडन के आरोपी भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफतारी की मांग को लेकर किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि कितने शर्म की वात है कि इन महिला खिलाडियों को न्याय के लिए धरने पर बैठना पडा एक एफआईआर लिखने के लिए भी सुप्रीम कोर्ट को आदेश देना पड रहा है और केन्द्र सरकार के मन्त्री व प्रधान मन्त्री इस पर चुप्पी साधे हुए हैं। उन्होंने कहा कि हम इन महिला खिलाडियों के संधर्ष व आन्दोलन में जव तक इन्हें न्याय नहीं मिलता इनके साथ अन्तिम समय तक साथ देंगे।
उन्होंने कहा कि मुख्य आरोपी बृजभूषण शरण सिंह और संदीप सिंह जिनके खिलाफ यौन उत्पीडन के मामले दर्ज हैं उन्हें शीघ्र गिरफतार किया जाए और इनकी सांसद सदस्यता व विधान सभा की सदस्यता रद्द की जाए। जिससे इन खिलाडियों को शीघ्र न्याय मिल सके। उन्होंने कहा कि अगर इस मामले में शीघ्र कार्यवाही नहीं की जाती है तो आन्दोलन को और तेज किया जाएगा जिससे देश की इन होनहार बेटियों को न्याय मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *