कुल्लू (बाशिंग) इस वर्ष विद्यालय में पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर छठी से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने रैली के माध्यम से थीम बीट प्लास्टिक पॉल्यूशन पर आधारित स्लोगन के माध्यम से आम जनमानस को जागरूक करने का प्रयास किया। इसमें सभी विद्यार्थी अपने अपने हाउस एवं सदन में सदन के प्रमुख अध्यापकों के साथ कला केंद्र से रामशिला तक भाग लिया। साथ ही इस बीच में विभिन्न व्यापारियों एवं दुकानदारों से विद्यालय के कुछ विद्यार्थियों जिनमें छात्र भारती प्रमुख मधुरिमा के साथ सुहानी अनुष्का ने प्रश्न पूछे, कि वे अपने स्तर पर प्लास्टिक के इस्तेमाल को कम करने के लिए क्या प्रयास करते हैं और क्या प्रयास करने की योजना है। इस प्रश्न के काफी अलग-अलग उत्तर मिले जिनमें व्यापारियों ने बड़ी-बड़ी कंपनियों को ही प्लास्टिक बंद करने का आग्रह किया जिससे प्लास्टिक पूरी तरह से बंद हो जाए।
चौहार घाटी के स्कूलों व सरकारी संस्थानों में विश्व पर्यावरण दिवस बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया
बरोट : समूचे देश के कोने–कोने में जहां विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया वहीँ चौहार घाटी के कई सरकारी संस्थानों में विश्व पर्यावरण दिवस के बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में ही राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरोट के स्कूली बच्चों ने पर्यवारण दिवस मनाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दौरान स्कूली बच्चों ने स्कूल ने बरोट के सभी जगह पर सफाई की।
छोटाभंगाल : छोटाभंगाल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोहारडी के बच्चों ने प्रधानाचार्य अमीं चंद ठाकुर की अगुवाई में विश्व पर्यावरण दिवस के दिन पर्यावरण के प्रति रैली निकाल कर स्थानीय लोगों को सन्देश दिया तथा पर्यावरण को बचाए रखने के लिए प्रेरित किया। शिवजीत सिंह की अगुवाई में पर्यावरण दिवस मनाया इस दौरान स्कूली बच्चों ने रैली निकाल कर स्थानी गाँव वासियों को पर्यावरण को स्वच्छ रखने का सन्देश दिया तथा स्कूली बच्चों ने इस दिन को याद रखने के लिए पौधारोपण भी किया और पर्यावरण संरक्षण की भी शपथ ली।
टिक्कन : टिक्कन के अंतर्गत आने वाले आँगनबाड़ी केन्द्र बरोट में वृत्त पर्यवेक्षक टिक्कन जगदेव सिंह की अगुवाई में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। आँगनबाड़ी केन्द्र बरोट में कार्यरत सकीना देवी तथा बरोट गाँव की महिलाएं भी उपस्थित रही। इस दौरान वृत्त पर्यवेक्षक जगदेव सिंह ने पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर पौधारोपण भी किया।
जिला कुल्लू के तीर्थन घाटी बंजार की मशियार पंचायत में बच्चों ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस
तीर्थन घाटी गुशैनी बंजार, परस राम भारती : जिला कुल्लू उपमण्डल बंजार में तीर्थन घाटी की दुर्गम ग्राम पंचायत मशियार के नौनिहालो व युवाओं ने गांव को स्वच्छ रखने का बीड़ा अपने स्तर पर ही उठाया है। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मश्यार गांव के युवा समाजसेवी मोती राम ने स्कूली बच्चों संग प्रकृति संरक्षण के प्रति जागरुकता लाने के लिए अपने गांव में एक रैली का आयोजन किया। जिसमें गांव के स्कूली बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर नौनिहालों ने अपने गांव व आस पड़ोस में साफ सफाई करके लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया है। इसके साथ ही अपने गांव मशयार के आसपास गत वर्ष रोपे गए देवदार के करीब 250 पौधों की देखभाल भी की है और नया पौधारोपण भी किया है। ग्राम पंचायत मश्यार से मश्यार गांव के प्रकृति प्रेमी एवं युवा समाजसेवी मोती राम ने बताया कि बैसे तो इनके गांव में साफ सफाई के प्रति सभी लोग जागरूक है लेकिन छोटे बच्चे इस मामले में काफी लापरवाह दिखते हैं। बच्चे अक्सर चॉकलेट, टॉफी और नमकीन आदि के रैपर को हर कहीं फेंक देते हैं जो हवा से दूर दूर तक फैल जाते है जिससे आसपास का वातावरण गन्दा व प्रदूषित हो जाता है। अपने गांव को स्वच्छ व साफ सुथरा रखने के लिए अब यह युवाओं के साथ स्कूली बच्चों का भी सहयोग ले रहे है।