सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
सरकाघाट / मंडी
हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के सरकाघाट उपमंडल में सोमवार को एक बेहद ही दर्दनाक हादस पेश आया जिसमें एक महिला के एचआरटीसी बस के नीचे आ जाने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला सरकाघाट बाजार चुड़ियां पहनने आई हुई थी। जहां पर उसकी बस के नीच आने से दर्दनाक मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह लगभग 10 बजे एचआरटीसी की बस बस अड्डे में प्रवेश कर रही थी। इसी दौरान बस के अगले टायर के नीचे एक वृद्ध महिला आ गई। हालांकि महिला को बस के नीचे आते देख लोगों ने शोर मचाया। लेकिन जब तक बस रूकती, तब तक महिला टायर के नीचे आ गई थी।
बस अड्डे के पास गश्त कर रहे पुलिस के जवानों ने तत्काल महिला को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक महिला की पहचान 71 वर्षीय रोशनी देवी पत्नी रत्न चंद गांव व डाकघर रोपड़ी तहसील सरकाघाट के तौर पर हुई है।
सरकाघाट के डीएसपी कुलदीप ने बताया कि मृतक महिला सुबह बाजार में चूड़ियां पहनने के लिए आई थी। चूड़ियां पहनने के बाद घर जाने के लिए महिला बस स्टैंड पहुंची। महिला जैसे ही दूसरी बस के सामने से गुजर रही थी कि तभी एचआरटीसी की बस के नीचे आ गईं।
पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करके चालक को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, बस को भी कब्जे में ले लिया है।