Listen to this article
सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
संगीत के क्षेत्र में रुचि रखने वाले युवा अब आनी में खुली स्वर साधना म्युजिक अकादमी में अपना भविष्य संवार सकेंगे।
आनी के युवा अतिंदर् कुमार ने आनी के नालदेरा में स्वर साधना म्युजिक अकादमी खोली है, जिसका विधिवत शुभारंभ समाजसेवी मनी राम ने रिबन काटकर किया।
उन्होंने संगीत अकादमी खोलने के लिए अकादमी के प्रबन्धक अतिंदर् कुमार को बधाई दी है।
मनी राम ने कहा कि युवाओं के लिए संगीत के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हँ। आनी में खुली संगीत अकादमी में युवा इस क्षेत्र में अपना कैरियर संवार सकेंगे।
वहीं संगीत अकादमी के प्रबन्धक अतिंदर् कुमार ने क्षेत्र के युवाओं से अकादमी का लाभ उठाने का आह्वान किया है।
इस मौके पर सुरेंद्र कुमार, रमेश कुमार तथा किशोरी लाल सिस्टा सहित अन्य कई सदस्य उपस्थित रहे।