जगत सिंह नेगी ने किया हाइड्रोपोनिक्स, एरोपॉनिक्स तथा टिशु कल्चर लैब का निरीक्षण राजस्व प्रशिक्षण संस्थान जोगिन्दर नगर का भी किया दौरा, संस्थान की विभिन्न व्यवस्थाओं को जांचा

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो

जोगिन्दर नगर

राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गांव ऐहजु में हाइड्रोपोनिक्स तथा चौंतड़ा में एरोपॉनिक्स पॉलीहाउस तथा टिशु कल्चर लैब का निरीक्षण किया।

इसके बाद उन्होने जोगिन्दर नगर स्थित राजस्व प्रशिक्षण संस्थान का भी दौरा किया तथा संस्थान की विभिन्न व्यवस्थाओं को भी जांचा।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि ऐहजु में हाइड्रोपोनिक्स पॉलीहाउस को युवा लोग बेहतर ढंग से इसका संचालन कर रहे हैं तथा हाइड्रोपोनिक्स के माध्यम से भी आधुनिक कृषि एवं बागवानी में आगे बढ़ने की अनेकों संभावनाएं मौजूद हैं।

उन्होने कहा कि चौंतड़ा में टिशु कल्चर के माध्यम से आलू तथा सेब के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य किया जा रहा है। बागवानी विकास प्रोजेक्ट के तहत चौंतड़ा स्थित टिशु कल्चर लैब को गुठलीदार पौधों की उच्च गुणवत्ता युक्त रोपण सामग्री बागवानी विभाग को उपलब्ध करवाने की योजना स्वीकृत हुई है।

इससे आने वाले समय में प्रदेश के किसानों व बागवानों को आलू व सेब सहित अन्य पौधों की उच्च गुणवत्ता युक्त रोपण सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित होगी।

जगत सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश के सात जिलों में बागवानी को बढ़ावा देने के लिए हिमाचल प्रदेश शिवा प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई है।

उन्होने बताया कि शिवा प्रोजेक्ट के तहत एशियन विकास बैंक के साथ 13 सौ करोड़ रुपये का एमओयू साइन किया गया है।

उन्होने बताया कि अब तक यह प्रोजेक्ट पायलट आधार पर चलाया जा रहा था अब इसे मूलरूप से कार्यान्वित किया जाएगा।

उन्होंने ज्यादा से ज्यादा किसानों से शिवा प्रोजेक्ट के साथ जुड़ने का आह्वान किया। इससे न केवल उनकी बेकार पड़ी जमीन में फलदार पौधे रोपित होंगे बल्कि आय के नए साधन भी सृजित होंगे।

उन्होने कहा कि एचपी शिवा प्रोजेक्ट के तहत जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र का चौंतड़ा ब्लॉक भी शामिल किया गया है।

इसके बाद उन्होने जोगिन्दर नगर स्थित राजस्व प्रशिक्षण संस्थान का दौरा किया तथा संस्थान में उपलब्ध मूलभूत ढ़ांचे की जानकारी ली तथा विभिन्न व्यवस्थाओं को जांचा।

इस दौरान उन्होने संस्थान में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ अन्य कमियों बारे संस्थान प्रबंधन को विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में संस्थान में सभी सुविधाओं को सुदृढ़ करने का भरसक प्रयास किया जाएगा। आरटीआई के अतिरिक्त निदेशक संदीप सूद ने संस्थान की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की।

इस बीच उन्होंने विश्राम गृह जोगिन्दर नगर में जन समस्याएं भी सुनीं तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

इस दौरान पूर्व विधायक सुरेन्द्र पाल ठाकुर, प्रदेश कांग्रेस सचिव जीवन ठाकुर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार, एडीएम मंडी अश्वनी कुमार, आईएएस प्रोबेशनर सचिन शर्मा, एसडीएम कृष्ण कुमार शर्मा, तहसीलदार डॉ. मुकुल शर्मा, डॉ. भावना शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं शहरी निकाय व पंचायतीराज संस्थाओं के प्रतिनिधियों सहित कई गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *