सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
आनी खंड के कुंगश में चल रहे तीन दिवसीय कुंगश के बीस आषाढ़ मेले में दूसरे दिन के कार्यक्रमों में जहां क्षेत्र के महिला मंडलों ने शानदार प्रस्तुति देकर समा बांधे रखा, वहीं स्कूली बच्चों ने नाटक, योगा और रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब वाहवाही बटोरी।
दैनिक कार्यक्रम में समाजसेवी घनश्याम शर्मा और मूलचंद बिष्ट ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए क्षेत्रवासियों को मेले की बधाई दी और मेले में प्राचीन देव संस्कृति को बनाए रखने का आह्वान किया।
उन्होंने कुंगश मेले में आयोजित बेहतरीन प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के हुनर देखते हुए भविष्य में यहां के बच्चे क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने मेले के सफल आयोजन के लिए मेला कमेटी को 51 हजार रुपए की सहयोग राशि भेंट की।
वहीं मेले में एंकर ललित शर्मा ने अपनी मीठी व सुरीली आवाज में बेहतर मंच संचालन करते हुए सभी को मंत्रमुग्ध किया। मेला कमेटी अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कहा कि पहली रात्रि सांस्कृतिक संध्या में लोक गायक डाबे राम कुल्लवी, बी.एस भारद्वाज व पंकज चौहान ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर धमाल मचाया।
उन्होंने कहा कि दूसरी सांस्कृतिक संध्या में इंडियन आइडल फेम राजीव थापा, हिमाचली स्टार गायक सुरेश शर्मा और पॉल सिंह अपनी प्रस्तुति देंगे। जबकि वीरवार को मेले का विधिवत समापन होगा। समापन अवसर पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित विभिन्न विधानसभा क्षेत्र के छः विधायक मौजूद रहेंगे।