सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
फरीदाबाद
एनएचपीसी की 500 मेगावाट डुगर जलविद्युत परियोजना (हिमाचल प्रदेश) द्वारा हिमाचल प्रदेश सरकार को स्थानीय क्षेत्र विकास निधि (एलएडीएफ) की 14.95 करोड़ रुपए की पहली किस्त जारी की गई है। इस निधि से हिमाचल प्रदेश के सुदूर चंबा जिला के स्थित पांगी तहसील क्षेत्र में विकासात्मक गतिविधियों हेतु नई शुरुआत करने में सहायता मिलेगी।
दिनांक 26 अगस्त, 2022 को हिमाचल प्रदेश सरकार और एनएचपीसी के बीच डुगर जलविद्युत परियोजना के क्रियान्वयन के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे। यह परियोजना पांगी घाटी में चिनाब नदी पर एक रन ऑफ द रीवर परियोजना है।
यह हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के किलाड़ शहर के लूज गांव में स्थित है। इस परियोजना को 90% आश्रित वर्ष में 1759.85 मिलियन यूनिट ऊर्जा का उत्पादन करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।