सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
प्राकृतिक आपदा ने इस बार जिला कुल्लू सहित पूरे प्रदेश को झकजोर कर रख दिया। भारी वर्षा के कारण कई लोगों के आशियाने उजड़ गए. तो कईयों की जमीनें बह गई। ऐसी ही आपदा निरमण्ड क्षेत्र में भी घटी. जहाँ कई लोगों के घर भूस्खलन से ढह गए और उनकी जमीनें तथा सेब बाग़ीचे नष्ट हो गए।
निरमंड ब्लॉक की विभिन्न पंचायतो में भारी बरसात के चलते भुस्खलन से दर्जनों घरों को नुकसान हुआ है। जिनके घर उजड़े हैं उन्हें राहत सामग्री सहायता देने के लिए देश की सेवा भारती संस्था कार्य कर रही है। राष्ट्रीय सेवा भारती के आहवान पर सेवा भारती जिला ईकाई रामपुर ने राहत सामग्री लेकर आपदा के राष्ट्रीय प्रभारी डॉ. मुकेश शर्मा की अगुवाई में निरमण्ड क्षेत्र का दौरा किया और टीम ने निर्मण्ड ब्लॉक की ग्राम पंचायत निशानी के गांव पुजारली सुनेर, अरसू, नोर, तन्गूर, शलोग, खजूनी तथा रेमू का दौरा किया और भारी वर्षा से जिन लोगों के घरों को नुकसान हुआ है। उनसे मुलाकात कर उन्हें राहत सामग्री बांटी। जिसमें खाद्य सामग्री, बिस्तरे, टेंट, प्रेशर कुक्कर, तवे, बाल्टियां, जग, थालियां, गिला स, मैट तथा गद्दे आदि सामान बितरित किया गया।
सेवा भारती ने निरमंड खंड के वर्षा व बाढ़ प्रभावित करीब 15 परिवारो को मौके पर जाकर राहत सामग्री वितरित की। सेवा भारती की टीम में प्रमुख रूप से आपदा के राष्ट्रीय प्रभारी डॉ. मुकेश शर्मा. जिला इकाई रामपुर के महासचिव यशपाल शर्मा रंदल, सह सयोजक शिवराज शर्मा, मीडिया प्रभारी छविन्द्र शर्मा तथा चंद्रकांत शर्मा सहित अन्य कई स्वयं सेवी मौजूद रहे।
डॉ. मुकेश ने कहा कि सेवा भारती जिला ईकाई रामपुर इसी सप्ताह आनी खंड के दलाश, जलोड़ी, तुमन व डिंगीधार सहित आपदा प्रभावित गांव का दौरा करेगी और प्रभावितों को राहत सामग्री वितरित की जाएगी। निरमंड खंड की निशानी ग्राम पंचायत के प्रधान गुरदयाल सिंह ने आपदा प्रभावितों को सहायता प्रदान करने के लिए सेवा भारती के सहयोग का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि समाज में ऐसी सामाजिक संस्थाओं का होना आवश्यक है।