सोलन जिला के नालागढ़ उपमंडल के तहत रामशहर में पंजाब के दो सगे भाईयों की तलवारों से हमला करके की नृशंस हत्या 

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो

सोलन

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला के नालागढ़ उपमंडल के तहत रामशहर सड़क मार्ग पर नालागढ़ दरगाह के नजदीक पंजाब के जालंधर के रहने वाले दो सगे भाईयों की तलवार से हमला कर हत्या कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार वीरवार शाम लगभग पौने छः बजे के आसपास नालागढ़ में दरगाह के नजदीक इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया गया।

जानकारी के मुताबिक जिस वक्त इन दोनोें सगे भाईयों पर हमला हो रहा था, उसी दौरान वहां से एचआरटीसी की एक बस भी गुजरी थी। बताया जा रहा है कि बस में सवार यात्रियों ने ही पुलिस को वारदात की जानकारी दी।

शुरूआती जानकारी के मुताबिक दोनों सगे भाई नालागढ़ में अपने मामा के पास रोजगार के सिलसिले में आए हुए थे। दोनों की उम्र  20 से 22 वर्ष के बीच बताई जा रही है। हत्या की वजह पैसों का लेन-देन बताई जा रही है।

यह भी जानकारी मिली है कि हत्यारे बाइक पर सवार होकर आए थे और वह भी पंजाब से ही संबंध रखते हैं। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों की धरपकड़ के लिए नाकेबंदी कर दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *