सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
फरीदाबाद, हरियाणा
एनएचपीसी निदेशक (कार्मिक) उत्तम लाल ने नई दिल्ली में आर.के. सिंह केन्द्रीय मंत्री, विद्युत, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा से राजभाषा शील्ड प्राप्त की।
केन्द्रीय मंत्री, विद्युत, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा आर.के.सिंह की अध्यक्षता में दिनांक 17 अगस्त 2023 को होटल अशोक, नई दिल्ली में विद्युत मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई।
इस अवसर पर केन्द्रीय विद्युत मंत्री द्वारा एनएचपीसी को उत्कृष्ट राजभाषा कार्यान्वयन हेतु एनटीपीसी राजभाषा शील्ड पुरस्कार योजना के अंतर्गत वर्ष 2021-22 के लिए द्वितीय पुरस्कार एवं वर्ष 2022-23 के लिए भी द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उत्तम लाल, निदेशक (कार्मिक), एनएचपीसी ने मंत्री के कर-कमलों से प्राप्त किए।
उक्त बैठक में आशीष उपाध्याय, विशेष सचिव व वित्तीय सलाहकार, विद्युत मंत्रालय व राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी व समिति के सम्मानित सदस्य भी उपस्थित थे।
इस दौरान एनएचपीसी की ओर से कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) एवं महाप्रबंधक (मानव संसाधन) व प्रभारी (राजभाषा) भी उपस्थित थे। इस बैठक में विद्युत मंत्रालय के नियंत्रणाधीन उपक्रमों के प्रमुख व प्रतिनिधि भी शामिल थे।