सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू
कुल्लू कान्वेंट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल ढालपुर के छात्र अक्षित ने राष्ट्रीय स्तर की वुशू प्रतियोगिता का लोहा मनवाया है। अक्षित जिला कुल्लू के थरास का रहने वाला है। अक्षित की सफलता पर पिता लुदर चंद और माता चन्द्रेश्वरी बेहद खुश है।
6 अगस्त से 11 अगस्त तक राष्ट्रीय स्तर की वुशू प्रतियोगिता का बिहार के पटना में समापन हुआ और जिसमे जूनियर वर्ग में अक्षित ने तीसरा स्थान हासिल कर कांस्य पदक जीता है। काबिलेगौर है कि अक्षित जूनियर ने राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल भी हासिल किया है।
अक्षित की उपलब्धि पर कुल्लू कान्वेंट स्कूल ढालपुर में अक्षित का जोरदार स्वागत किया गया और स्कूल के प्रधानाचार्य सुरेश कुमार ने पुष्पगुच्छ देकर अक्षित और उसके माता पिता का स्वागत किया। अक्षित को टोपी पहनाकर व उपहार देकर को सम्मानित किया।
वही स्कूल के प्रधानाचार्य सुरेश कुमार ने कहा कि अक्षित ने अपना नाम देश में गौरवान्वित कर प्रदेश व स्कूल नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि अक्षित से स्कूल के दूसरे छात्रों को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली है।
स्कूल में छात्रों को शिक्षा के साथ साथ उनके सर्वांगीण विकास का ध्यान रखा जाता है ताकि वे देश के अच्छे नागरिक बन सकें। वही अक्षित ने भी सम्मान देने के लिए स्कूल का आभार जताया है।