सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
आनी के जाबन क्षेत्र में भारी वर्षा के कारण ग्रामीण सड़कें पूरी तरह से क्षति ग्रस्त हुई हैं। जिससे बागबान अपनी नकदी फ़सल सेब को मंडियों तक नहीं पहुंचा रहे हैं और ऐसे में वे अपनी वर्ष भर की अर्थिकी को लेकर बेहद चिंतित है।
कई स्थानों पर बाग़बानों ने सेब फ़सल में ईथरल की स्प्रे मार दी है और अब तुडान के बाद, ट्रांसपोटेशन की सुबिधा न होने से सेब गोदामों में सड़ने के कगार पर है।
आनी के जाबन क्षेत्र के बाग़बानों ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए टूटी सड़क को अब स्वयं ही तैयार करने की मुहिम छेड़ी है। जिसका कार्य समस्त ग्रामीणों द्वारा प्रगति से किया जा रहा है।
बाग़बानों का कहना है कि टूटी सड़कों की बहाली के लिए यदि वे विभाग के कार्य का इंतजार करते रहे तो, समय पर सड़क वहाल न हो पाने के कारण उनकी नकदी फ़सल सेब मंडियों में पहुँचने से पहले ही गोदामों में सड़ जायेगा।
जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ेगा। ऐसे में इस नुकसान से उभरने के लिए ग्रामीण अब स्वयं ही गैंती फाब्डे लेकर टूटी सड़कों को वहाल करने में जुट गए हैं।