सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
नगवाईं/मंडी
एनएचपीसी पार्बती जल विद्युत परियोजना चरण-II द्वारा आज मणिकरण में एनएचपीसी डिस्पेंसरी में क्रोनिक बीमारियों और इसकी रोकथाम पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन महाप्रबंधक (सिविल) राजीव अनुज शर्मा ने किया। परियोजना के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.ज्योतिर्मय जैन ने चिकित्सा जटिलताओं और बढ़ती क्रोनिक बीमारियों के बारे में विस्तार से बताया।
डॉ. जैन ने सभी संविदा कर्मचारियों और एनएचपीसी कर्मचारियों से प्रतिदिन शारीरिक व्यायाम करने का आग्रह किया। कार्यक्रम के दौरान एक इंटरैक्टिव सत्र और स्वास्थ्य की जांच भी की गई।
इस कार्यक्रम में परियोजना के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी व अन्य संविदा कर्मी उपस्थित रहे।