Traffic Advisory Kullu- Mandi Road Status on dated 22.08.2023 at 08:00 AM

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो 

कुल्लू

कुल्लू पुलिस की जानकारी के अनुसार कुल्लू से पंडोह का सड़क मार्ग बंद हो गया है। पुलिस ने सभी वाहन चालकों को दिशा निर्देश देते हुए  सूचित किया है कि कुल्लू मण्डी वाया पण्डोह सड़क बारिश के कारण सभी वाहनों के लिए बंद हो गई है । इसलिए जनता की सुविधा के लिए आज प्रातः 8:00 बजे से 10:00 तक सभी वाहनों को कमान्द होते हुए मंडी की तरफ छोड़ा गया है । इसके अतिरिक्त सड़क का मुरम्मत का कार्य शुरू कर दिया जाएगा, इसलिए इस मार्ग को शाम 6:00 बजे तक सभी वाहनों के लिए बंद कर दिया जाएगा।

नोट- वाहनों को छोड़ने का समय मौसम एवं सड़क की परिस्थितियों के अनुसार बदला जा सकता है ।
आम जनता, फल एवमं सब्जी उत्पादकों के लिए पुलिस हेल्प लाईन एवं व्टसएप नम्बरः- 8219681608

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *