सुरभि न्यूज़
ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट
मंडी जिला चौहार घाटी की खलैहल पंचायत के लोगों ने पशु औषधालय खोलने की मांग को एक बार फिर से प्रमुखता से उठाना शुरू कर दिया है। खलैहल पंचायत के अंतर्गत बड़ी झरवाड़, छोटी झरवाड़, खलैहल तथा मियोट चार गाँव आते हैं। गाँवों के लोगों का पशुधन पालना आय का एक साधन है, जिसके चलते भारी मात्रा में पशु पालते हैं। मगर जब कभी उनके पशुयों को कोई अज्ञात बीमारी लगती है तो उन्हें अपने पशुयों को उपचार के लिए पांच से नो किलोमीटर दूर पशु औषधालय बरोट में ले जाना पड़ता है। जिस कारण समय व आर्थिक खर्च वहन करना पड़ता है। चार गाँवों के लोगों में डागी राम, प्रेम सिंह, राजकुमार, लाल सिंह, रागी राम, अनिल कुमार, सन्तोष कुमार, हीरा लाल, रामचंद, बिना देवी, राम सिंह, चमारी देवी, सीता देवी तथा शांता कुमार का कहना है कि हमारी पंचायत में पशु
औषधालय न होने के कारण उन्हें बीमार पशुओं के उपचार के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खलैहल पंचायत के प्रधान भागमल ने द्रंग के विधायक पूर्ण चंद ठाकुर से मांग की है कि इन चार गाँवों के लोगों की सुविधा के लिए खलैहल पंचायत में एक पशु औषधालय को प्राथमिकता के आधार पर खोला जाए। इस बारे में द्रंग के विधायक पूर्ण चंद ठाकुर का कहना है कि लोगों की यह मांग बिल्कुल जायज़ है, इसलिए यहाँ पर एक पशु औषधालय खोलने के लिए भरपूर प्रयास किया जाएगा