सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
छोटाभंगाल के मुल्थान पंचायत सेरी गाँव से संबंध रखने वाले उभरते पहाड़ी लोक गायक दीपू रिस्की गायकी के क्षेत्र में दिन अपनी पहचान बना रहे है। बरोट में एक पत्रकार वार्ता में जानकरी देते हुए बताया कि उन्होंने थोड़ा-थोड़ा रोमांस नामक एलबम को अपनी आवाज़ दे कर नॉन स्टॉप एलबम तैयार किया है। इस एलबम की शूटिंग चौहार घाटी के बरोट तथा कुल्लू घाटी में फिल्माई गई है। इस एलबम में संगीत देव नेगी ने दिया है जबकि दीपू रिस्की ने स्वयं अभिनय कर स्वर दिया है। अंजना, कुसुम भारद्वाज, चेतना भारद्वाज, माधवी भारद्वाज, शीतल तथा दिव्या ने सह कलाकार के रूप सहयोग दे कर एलबम में जान दल दी है।
खलैहल पंचायत के बड़ी झरवाड़ की महिलाओं ने इस एलबम में अभिनय कर नाटी प्रस्तुत की है। लोक गायक दीपू रिस्की ने बताया कि इससे पूर्व उन्होंने इश्क-2021, आनी री सराजन, लोभिया तथा सौरी रिस्की बाबू ऑडियो तथा वीडियो एलबम के गीत लिख कर अपनी आवाज दे कर अभिनय किया है। जिन्हें अपने डेविल म्युज़िक रिकॉर्ड यूट्यूव चैनल में डाल कर हजारों दर्शकों व श्रोताओं ने पसंद भी किया है। उन्होंने इस एलबम के लिए भी दर्शकों तथा श्रोताओं से आशा जताई है कि वे भारी से भारी संख्या में उनके गीत को पसंद करेंगे।