सुरभि न्यूज़
ख़ुशी राम ठाकुर, 26 अगस्त
जिला कांगड़ा की अति दुर्गम क्षेत्र बड़ा भंगाल में भेड़ बकरियों को खुरमुही जैसी भयंकर बिमारी ने पूरी तरह जकड़ लिया है। इस समस्या के लिए बड़ा भंगाल पंचायत के प्रधान मनसा राम भंगालिया सहित रिछू राम, चुड़ामणी, मोहिन्द्र सिंह, महाजन सिंह व पंडत राम के साथ पशुचिकित्सक बीड़ के डाक्टर अमित करमनी से मिले।
प्रधान मनसा राम ने बताया कि बड़ा भंगाल में इस समय बड़ा भंगाल में 20 के करीब भेड़–बकरियां खुरमुही व लंपी रोग से ग्रस्त है, यदि समय रहते इस बीमारी पर नियंत्रण नहीं किया तो यह बीमारी बड़े स्तर पर फैल सकती है। उन्होंने बताया कि भेढ़-बकरी पालन वयवसाय से अधिकाँश लोग जुड़े हुए हैं।
उन्होंने बताया कि इस बीमारी की सूचना सम्बन्धित विभाग को देने के बावजूद भी अभी तक कोई भी उचित कदम नहीं उठाया जा रहा है। वहीँ हाल ही में बड़ा भंगाल से लौटे भेड़ पालक रिछू राम ने बताया कि गत दिनों गाँव में पशुओं को लगी लम्पी जैसी भयंकर बीमारी के उपचार के लिए पशुपालन विभाग की टीम आई थी।
पशुपालन विभाग की टीम ने बीमारी पर काबू पाने के लिए उपचार कर दवाइयां दी थी लेकिन इससे भी बीमारी पूरी तरह नियंत्रण नहीं हुई। इसलिर मनसा राम, रिछू राम तथा बड़ा भंगाल के समस्त लोगों ने सरकार तथा पशु पालन विभाग से मांग की है कि इस बीमारियों को दूर करने के लिए तुरंत पशु पालन विभाग के विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम को भेजा जाए।