सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू, 28 अगस्त
श्रीखंड महादेव के मार्ग पर ग्लेशियर होने के खतरे तथा ख़राब मौसम के कारण श्रीखंड महादेव के मार्ग पर यात्रा को स्थगित किया गया था। परन्तु इसके बावजूद यह जानकारी में आया है की इस मार्ग पर कुछ श्रद्धालू अवैध रूप से यात्रा कर रहे हैं। अतः इस मार्ग को आगामी आदेशों तक प्रतिबंधित किया गया है ताकि किसी भी अनहोनी घटना घटित न हो।
उपायुक्त आशुतोष गर्ग् ने आज इस आशय का एक आदेश जारी करते हुए श्रीखंड महादेव के मार्ग को अगले आदेशों तक बंद कर दिया है। जारी आदेश में कहा गया है कि इन आदेश की अह्वेलना करने वालों से गंभीरता से निपटा जाएगा।









