सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
जोगिन्दर नगर, 28 अगस्त
निचला गरोडू के आर्य वीर सोनी ने आपदा प्रभावितों की मदद के लिए दिया 21 हजार रुपये का आर्थिक सहयोग
प्रदेश में भारी बरसात के कारण आई प्राकृतिक आपदा एवं इससे प्रभावित परिवारों की मदद के लिए समाज के विभिन्न वर्गों के लोग निरन्तर सरकार का सहयोग करने को आगे आ रहे हैं।
इसी आपदा की घड़ी में जोगिन्दर नगर स्थित नाइस कंप्यूटर सेंटर के प्रबंधक राज कुमार सूद ने मुख्य मंत्री राहत कोष के लिए 11 हजार रुपये का अंशदान दिया है। उन्होंने 11 हजार रुपये का चेक एसडीएम जोगिन्दर नगर के माध्यम से मुख्य मंत्री राहत कोष के लिए भेजा है।
इसी तरह जोगिन्दर नगर के निचला गरोडू पंचायत प्रधान संतोष सोनी के पोते आर्य वीर सोनी ने भी जोगिन्दर नगर उपमंडल में प्राकृतिक आपदा पीड़ितों की मदद एवं राशन किट्स उपलब्ध करवाने के लिए जोगिन्दर नगर प्रशासन को 21 हजार रुपये का आर्थिक सहयोग प्रदान किया है।
एसडीएम जोगिन्दर नगर कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि राज कुमार सूद ने मुख्य मंत्री राहत कोष के लिए 11 हजार रुपये तथा वीर सोनी ने उपमंडल के आपदा प्रभावितों के लिए राशन किट मुहैया करवाने को 21 हजार रुपये का सहयोग प्रदान किया है।
उन्होंने इस संकट के समय में सरकार व स्थानीय प्रशासन का सहयोग करने के लिए दोनों दानी सज्जनों को आभार व्यक्त किया है।









