सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
जोगिन्द्र नागर क्षेत्र के राजकीय आदर्श माध्यमिक पाठशाला चौंतड़ा में हुए अंडर- 19 वर्ष की आयु वर्ग छात्रा वर्ग की जोनल खेलकूद प्रतियोगिता का कांग्रेस सचिव जीवन सिंह ठाकुर ने समापन किया। मुख्यातिथि को पाठशाला प्रबंधन ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोगिन्द्र नगर ने वालीवोल, कबड्डी, खोखो, नाटक, समूहगान तथा भाषण प्रतियोगिता में प्रथम तथा लोक नृत्य में द्वितीय स्थान हासिल किया।
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौंतड़ा ने योगा, बेडमिन्टन व वाद्य वादन में प्रथम, एकल गान व खोखो में द्वितीय तथा नाटक व लोक नृत्य में तृतीय स्थान हासिल किया।
वालीवाल में भराड़ू, कबड्डी में हराबाग, बेडमिन्टन में टिक्करू, शतरंज में द्रुब्बल, योगा में गुम्मा द्वितीय स्थान पर रहे जबकि मार्च पास्त में कन्या पाठशाला जोगिन्द्र नगर और हराबाग सयुंक्त रूप से प्रथम स्थान पर रहे। ओल राउंड वेस्ट टीम ट्रोफी से कन्या पाठशाला जोगिन्द्र नगर को नवाजा गया।
स्थानीय पाठशाला चौंतड़ा के अध्यापकों और बच्चों द्वारा मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में 11हज़ार पांच सौ पचपन रूपये का चैक मुख्यातिथि के माध्यम से दिया गया।
मुख्यातिथि जीवन सिंह ठाकुर ने खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी छात्राओं का उत्साह वर्धन किया तथा नशे से दूर रहने की अपील भी की।
नोट – मुख्यातिथि जीवन सिंह ठाकुर को सम्मानित करते हुए राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौंतड़ा
के प्रधानाचार्य कल्याण सिंह ठाकुर का फोटो भी भेज दिया गया है