हिंदू धर्म में सुहागिन महिलाएं पति की लम्बी उम्र के लिए रखती है हरितालिका का व्रत 

Listen to this article
सुरभि न्यूज़ 
सी आर शर्मा, आनी
हिंदू धर्म में हरितालिका तीज का बहुत महत्व माना जाता है।ज्योतिष आचार्य पंडित महेंद्र पंडित के अनुसार हरितालिका तीज का व्रत हर साल भाद्रमास के शुक्‍ल पक्ष की तृतीया तिथि को रखा जाता है। सुहागिन महिलाएं अपने पति की लम्बी उम्र के लिए ये व्रत करती हैं। माना जाता है कि अगर कुंवरी लड़कियां भी ये व्रत करें तो उन्हें अच्छे वर की प्राप्ति होती है। वहीं, महिलाएं इस दिन निर्जला व्रत करती हैं।
इस तरह से करें भगवान शिव-माता पार्वती की पूजा
ऐसा माना जाता है कि हरतालिका व्रत को करने के बाद ही माता पार्वती को भगवान शिव पति के रूप में मिले थे। इसीलिए इस दिन अगर कोई विवाहिता व्रत करती है तो भगवान शिव और माता पार्वती प्रसन्‍न होकर उन्हें अखंड सौभाग्‍यवती होने का आशीर्वाद देते हैं।
आइए जानते हैं कि इस साल हरतालिका तीज कब पड़ रही है, साथ ही जानते हैं इस व्रत की तिथि और पूजा-विधि क्या है।
हरितालिका तीज की तिथि जैसा कि हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन हरितालिका तीज मनाई जाती है। वहीं इस साल पंचांग के अनुसार यह तिथि 17 सितंबर को सुबह 11 बजकर 8 मिनट पर शुरू होगी और 18 सितंबर को दोपहर 12 बजकर 39 मिनट पर समाप्त होगी। ऐसे में उदयातिथि के मुताबिक हरतालिका तीज का व्रत 18 सितंबर को रखा जाना चाहिए।
हरतालिका तीज का शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार हरतालिका तीज के दिन यानी 18 सितंबर को सुबह 6 बजकर 7 मिनट से लेकर 8 बजकर 34 मिनट तक पूजा करने का शुभ मुहूर्त है। इसके बाद सुबह 9 बजकर 11 मिनट से 10 बजकर 43 मिनट तक भी पूजा करने का अच्छा मुहूर्त है। वहीं, दोपहर 3 बजकर 19 मिनट से लेकर शाम 7 बजकर 51 मिनट तक भी पूजा की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *