सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
विहाली, लारजी
भारत की अग्रणी जल विद्युत कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड ने एक जिम्मेदार कंपनी की भूमिका निभाते हुए सियूण्ड, सैंज से लेकर बिहाली तक फ़्लड प्रोटेक्शन कार्यों के लिए 3 करोड़ 72 लाख रुपए मंजूर किए, जिसकी पहली किश्त के रूप में 14 नवंबर को उपायुक्त कार्यालय, कुल्लू में उपायुक्त, कुल्लू आशुतोष गर्ग को पार्बती-II जल विद्युत परियोजना के कार्यपालक निदेशक निर्मल सिंह व पार्बती-III पावर स्टेशन के प्रमुख महाप्रबंधक (प्रभारी) प्रकाश चंद ने एनएचपीसी की ओर से उपायुक्त कुल्लू को 93,09,250/- रुपये का चेक सौंपा।
इस दौरान महाप्रबंधक (यांत्रिक) साजन मोहिद्दीन व ग्रुप वरिष्ठ प्रबन्धक (ईएंडसी) मोहन लाल भी उपस्थित रहे।
एनएचपीसी के केंद्रीय प्रबंधन ने सैंज नदी में सियूण्ड, सैंज से लेकर बिहाली तक विभिन्न स्थानों पर प्रोटेक्शन कार्यों के लिए प्रशासन द्वारा बनाए गए एस्टिमेट रुपये 5 करोड़ 32 लाख की 70% राशि 3 करोड़ 72 लाख रुपए स्वीकृत की है, जिसे चार किश्तों में प्रोटेक्शन कार्य की प्रगति के अनुसार समय-समय पर जारी किया जाएगा। 93 लाख रुपये की यह राशि इस कार्य हेतु पहली किश्त के रूप में जारी की गई है।
हिमाचल प्रदेश में आई बाढ़ के बाद से एनएचपीसी द्वारा अब तक नौ करोड़ 40 लाख रुपये स्वीकृत किए जा चुके हैं, जिनमें से इससे पूर्व 3 करोड़ मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए गए जबकि 2 करोड़ 68 लाख रुपये सैंज क्षेत्र में बेली ब्रिज के निर्माण हेतु उपायुक्त कुल्लू को दिए गए हैं।









