जिला कुल्लू के आनी में अग्निशमन केंद्र भवन खतरे में, कभी भी हो सकता है हादसा

Listen to this article
सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
जिला कुल्लू के आनी ब्लॉक की 37 पंचायतों की सुरक्षा के लिए अग्निशमन विभाग ने आनी कस्वे में एक निजी भवन में किराये पर दमकल चौकी खोली है। इस भवन की हालत वर्तमान में बहुत ही दयनीय है।
इस भवन को कुछ माह पूर्व हुई भारी बरसात के कारण बहुत क्षति पहुंची है। जिससे भवन की हालत बहुत ही खस्ता हो गई है। खस्ताहाल भवन के चलते यहाँ कार्यरत कर्मचारी खतरे के साए में 24 घण्टे अपनी सेवाएं देने को विवश हैं।
समाजसेवी शिव राज शर्मा ने कहा कि  भवन के मालिक विक्रम चंद वर्मा ने भी भवन को असुरक्षित करार देकर. दमकल कार्यालय को खाली करने के लिए विभाग को लिखित पत्राचार किया है। परन्तु ये भवन अभी तक खाली नहीं किया गया है। जबकी खतरे में दमकल चौकी चल रही है। विक्रम चंद वर्मा ने कहा कि भवन कभी भी गिर सकता है। इसकी दीवारें टूट कर ध्वस्त हो गई हैं। दमकल कर्मचारीयों  मेस रूम भी ध्वस्थ हो गया है। इसके अलावा इस वर्ष भारी बरसात होने से भवन पर मलवा गिरा है।
इसके बाबजूद भी दमकल चौकी का सारा काम अभी तक इसी भवन में चल रहा है। अब कर्मचारी की जान को भी खतरा बना हुआ है। मकान मालिक ब्रिकम चंद वर्मा ने सरकार व विभाग से मांग की है कि उनके खस्ताहाल भवन में चल रही दमकल चौकी को जल्द दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए, ताकि भवन को समय रहते खाली कर इस भवन को गिराया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *